सच्चा प्यार वो एहसास है जो दिल से दिल को जोड़ देता है। इसमें न कोई दिखावा होता है और नही कोई शर्त, बस होती है एक गहरी समझ और अपनापन। जब इंसान सच्चे प्यार में होता है तो उसकी दुनिया ही बदल जाती है—हर मुस्कान और हर पल खास बन जाता है। अगर आप भी उस पवित्र और अनमोल एहसास को शब्दों में ढूंढ रहे हैं, तो ये True Love Shayari आपके दिल की आवाज़ बन जाएंगे।
नमस्ते दोस्तो इस पोस्ट में आपको मिलेगे Best True Love Shayari जो आपकों बहुत ही ज्यादा पसंद आएगे। ये Shayari सबसे अगल और बेहतरीन है। ये Shayari आपकी की रिलेशनशिप को और भी ज्यादा गहरा और सच्चा भाना देगे। इस True Love Shayari कलेक्शन में से आपको जी भी Shayari पसंद आए उसे आप Copy करके किसी भी Social Media Platform पर Upload कर सकते हो। इसके साथ आपको यहां पर Best Photos भीख जाएगे।
True Love Shayari in Hindi
वक्त चाहे कितना भी बदल जाए,
लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा
प्रेम में खुद को खोना नहीं, बल्कि पाना है, क्योंकि जब आप किसी को प्यार करते हैं, तो आपकी आत्मा उस व्यक्ति में समा जाती है।
जब प्यार में होते हैं, तो संसार का कोई भय नहीं रहता, क्योंकि प्रेमी के साथ होने से एक अजीब सा आत्मविश्वास आता है।
तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
बहुत तरसता बात करने के लिए।
कायदे मोहब्बत के हमने भी तोड़ दिए आज,
तन्हा बैठे रहे पर उन्हें याद ना किया।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
प्यार का मतलब है, दूसरों के लिए जीना और उनकी खुशी के लिए कुछ भी कर गुजरना।
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
सच्चा प्रेम फलित होने के लिए किसी भी भेदभाव या शर्तों की आवश्यकता नहीं रखता, वह तो बस अपने आप होता है।
जब मैं आपके साथ होती हूं, मेरे अंदर एक अलग ही दुनिया बस जाती है।
आपकी मुस्कुराहट ही मेरे जीवन की खुशियों का सारा रहस्य है।
True Love Shayari 2 Line
क्या तुझे भी महसूस होती है ये धड़कन,
जो हर वक्त तेरा नाम लेती है?
तुझसे दिल लगाने की इजाज़त तो नहीं ली,
पर तेरे बिना रहना अब मुमकिन नहीं।
आज तेरे सामने दिल की बात कहता हूँ,
तुझसे मोहब्बत करता हूँ,
और तुझे अपना बनाना चाहता हूँ।
तुझसे मिलना मुक़द्दर था,
पर तुझसे प्यार करना मेरा इरादा।
दिल की बात लफ़्ज़ों में बयां नहीं होती,
तेरे बिना अब ज़िंदगी मुकम्मल नहीं होती।
मेरी हर सुबह तुझसे शुरू होती है,
अब तेरा साथ चाहिए ज़िंदगी भर के लिए।
बस इतना पूछना है तुझसे,
क्या तू मेरा हमसफ़र बनना चाहेगी?
तेरे बिना हर लम्हा अधूरा है,
क्या तू मेरी दुनिया बनना चाहेगा?
तुझसे मिलने को दिल बेकरार है,
क्या तुझे भी मेरा इंतज़ार है?
तुझसे बात करना सुकून देता है,
क्या तू मेरी सुकून बनना चाहेगी?
Romantic True Love Shayari
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
दिल मे चाहत के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी जगाओ,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
यूं ही नहीं हम
आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं।
गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!
सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में!
तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी..!!
जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना।
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।
लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…
Deep True Love Shayari
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा, जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर
मेरे लिए बहुत खास हो तुम।
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से, ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।
अगर आप जिनसे प्यार करते हैं और उनसे प्यार न ,
तो फिर उनसे प्यार करो जो आपको प्यार करते हैं।
सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं
मेरा दिल बहुत नाज़ुक है इस पर कभी वार न करना,
और इस दिल से कभी खिलबाड़ न करना।
दिल लगाने से पहले दिल को पड़ना जरूर सीखना,
क्योंकि हर कोई वफ़ा नही करता।
जो तुमने हमसे प्यार निभाया है उसका सिला जरूर दूंगा,
अब तो ये दिल खुदा भी मांगे तो हँस कर टाल दूंगा।
आप मुझसे ख़ुशी से दूर चले जाओ,
जब भी लगे मैं कुछ था आपकी जिंदगी में,
तो उसी वक्त मेरे पास चले आना।
True Love Shayari for Girlfriend
सच्चा प्यार किसी नाम या रिश्ते का मोहताज नहीं होता, वो तो सिर्फ एक एहसास है, जो हर सांस में खुद को दोहराता है।
इश्क में कोई वादे नहीं होते, बस वो खामोशी होती है, जो दिलों को जोड़कर वक्त से परे ले जाती है।
जब आँखों की भाषा समझने वाला मिल जाए, तब शब्दों की जरूरत खुद-ब-खुद खत्म हो जाती है।
दिल जब किसी के लिए धड़कने लगता है, तो उसकी हर धड़कन मानो किसी कविता का संगीत बन जाती है।
प्यार उस आकाश की तरह है, जिसे देखने के लिए आँखों की नहीं, दिल की खुली खिड़की की ज़रूरत होती है।
जब प्रेम की रोशनी किसी दिल को छू जाती है, तब हर अंधकार मानो खुद को रोशनी में बदल देता है।
मोहब्बत वो कविता है, जो शब्दों के बिना भी सबसे गहरी कहानी कह जाती है।
दिल के भीतर जब कोई बिना दस्तक दिए घर बना ले, तब मोहब्बत का एहसास हर सांस में घुल जाता है।
दिल के टूटे हिस्सों में जब कोई अपने होने का सुकून भर दे, तब प्रेम का जादू जाग उठता है।
दूरी और वक्त की कोई भूमिका नहीं होती, जब किसी की यादें तुम्हारे हर पल में मौजूद हों।
⚡Read Always Best Post⚡
👑Visit Best Shayari Website👑