ज़िंदगी हमेशा खुशियों से भरी नहीं होती, कई बार हालात ऐसे होते हैं कि मन उदास हो जाता है और सब कुछ खाली-खाली सा लगता है। ऐसे समय में Mood Off Quotes हमें अपने एहसासों को आसानी से बयान करने का मौका देते हैं और दिल को थोड़ा सुकून पहुँचाते हैं।
हमारी इस पोस्ट पर आपको मिले बेहतरीन Mood Off Quotes in Hindi, Mood Off Quotes 2 Line, Sad Mood Off Quotes, Love Mood Off Quotes, Mood Off Quotes For Boys, Mood Off Quotes For Girls जैसे बेहतरीन Quotes आपको हमारी इस पोस्ट पर मिल जाएगे।
इस Mood Off Quotes कलेक्शन में आपको मिले बेहतरी Quotes में से आपको जोभी Quotes पसंद आए उसे Copy करके Instagram, Facebook and WhatsApp जैसे Social Media Platform पर Share कर सकते हो। Quotes के साथ-साथ आपको खूबसूरत Photos भी मिल जाएगी जिसे आप Download कर किसी भी Social Media पर Upload कर सकते हो।
Mood Off Quotes in Hindi
काश तुम पूछो मुझसे कि क्या चाहिए तुम्हे,
मैं पकड़ूं हाथ तुम्हारा और कहूं बस तुम्हारा साथ चाहिए।
इतनी जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
कोई अपना बना कर तोड़ गया।
इश्क़ के दर्द में आंखें हो गईं नम,
वो बेदर्द ना समझ पाया इस दिल का ग़म।
मुझसे ज़्यादा तुम्हें ये मेरी आंखें चाहती हैं,
जब भी तुम्हारे बारे में सोचता हूँ तो यह भर आती हैं।
बहुत अजीब है तेरे बाद की ये बरसाते भी
हम अक्सर बंद कमरे में ही भीग जाते हैं
तेरी हंसी अब मेरी तन्हाई है जो कभी
सुकून था वो अब दर्द की परछाई है
जिंदगी में जो खास होते हैं वह
कुछ पल के लिए पास होते हैं
मुस्कुराने का मन तो बहुत करता है
मगर बीता हुआ कल फिर रुला देता है
बहुत थक चुका हूँ अब मुस्कुराने से,
लोग मतलब निकाल लेते हैं दर्द दिखाने से।
Mood Off Quotes 2 Line
दिल का हर कोना वीरान है
सपनों की दुनिया बंजर मैदान है,
मुस्कुराने की वजह मिलती नहीं
यह दिल अब सिर्फ दर्द का मकान है
रिश्तों की डोर,जब कमज़ोर होती है।
तब बातें ज्यादा, ख़ामोश होती है।
उम्मीदों का दिया, बुझा सा लगता है।
जिंदगी का सफर, तेरे बिन बेवफा सा लगता है।
मेरी खामोशी में, छिपा एक तूफान है।
दिल टूटा है, पर लबों पे धीमी सी मुस्कान है।
बदलते मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
समझ नहीं आ रहा, ये जिंदगी में क्या चल रहा है।
मूड खराब हो तो,
मां को सुनो, बहन को सुनो,
पर दोस्तों की भूल कर भी मत सुनो।
किसी को क्या दिखाए अपने जख्म हम,
यहां तो हर कोई मरहम में नमक छुपाए बैठा है।
अकेला रहना अच्छा है खासकर तब,
जब साथ रहते हुए आपकी किसी को परवाह न हो।
किसी से लगाव का दुख तब होता है,
जब वो दूर जाता है, क्योंकि तब ही खालीपन का एहसास होता है।
लड़कियों से अच्छा है संगीत,
वो दुख देती हैं और संगीत उसे दूर करता है।
Sad Mood Off Quotes
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता.
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया.
जिंदगी गुजर गयी है,
दूसरों को प्यार जताने में लेकिन अब नही.
इन बादलो के बिच कहीं खो गया हैं,
सुना हैं मेरा चांद किसी और का हो गया है.
जहर देता है कोई कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है.
सिर्फ खुशी मे आना तुम,
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हूँ मैं.
पता है लाश पानी पर क्यो तैरती है,
क्योकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेगी.
उस शहर मे ज़िदा रहने,
की सजा काट रही हूं जहां,
जज्बातो की कोई कदर ही नही.
दर्द ए दिल को ताब आ जाए,
जिसमे तुम हो काश कही,
से वो ख़्वाब आ जाए.
Love Mood Off Quotes
कातिलो से आज कातिल ही हारा है,
मारकर पूछा है इसे किसने मारा है…
दुनिया मे सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नही रहा.
कोई ना कोई मजबूरिया रही होंगी,
यू ही कोई बेवफा नही होता.
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूँ.
एक अजीब सा मंजर नजर आता है,
हर एक आँसू मे संमदर नजर आता है,
कहाँ रख शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मे पत्थर नजर आता है
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए.
खुद को बहुत बदल लिया दूसरो के लिए ऐ जिंदगी अब तु ही बता क्या बाकी रह गया है.
कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,
वक्त से पहले तो इंसान रंग बदलता है।
रुलाने के लिए ख्वाब बहुत हैं,
जब तन्हाई के संग हम रोते हैं।
वक़्त सब कुछ छीन लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी.
Mood Off Quotes For Girls
सुना है हर चीज मिल जाती है दुआ से,
एक रोक मांग के देखेंगे तुम्हे खुदा से.
आज की रात भी क्या खूब खास होगी,
चांद को ही चांद की तलाश होगी.
बहुत लंबी गुफ्तगू करनी है तुमसे,
तुम आ जाओ मेरे पास पूरी जिन्दगी लेकर.
वो चाहता तो रह भी सकता था मेरा होकर,
पर उसने किसी और का हो जाना बेहतर समझा.
बहुत मजबूत रिश्ते थे,
बहुत कमजोर लोगो से.
जिस खास के लिए आप खास नहीं,
उसे आम कीजिए और किस्सा खत्म कीजिए.
मौसम की तरह बदलता है वो लहज़ा अपना,
कैसे कह दूं की हमेशा वो शख्स मेरा रहेगा.
उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है
पहले मूड के देखते थे और अब देख के मूड जाते है!
कितना और बदलू खुद को जिंदगी जीने के लिए
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा मुझमे बाकी रहने दे!
न जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है
जो सबको ख़ुशी देता है आखिर में वही रोता है!
💀READ BEST POST💀
👉 Best New Alone Quotes in Hindi
👉 Latest Best Attitude Quotes in Hindi
⚡VISIT BEST SHAYARI WEBSITE⚡