135+ Letest Sad Quotes in Hindi | लेटेस्ट सेड कोट्स हिन्दी में

नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है हमारी इस खास पोस्ट “Sad Quotes in Hindi” में। ज़िंदगी में कुछ पल ऐसे होते हैं जब दिल टूट जाता है, अपने दूर हो जाते हैं, और मुस्कान के पीछे छिपे दर्द को कोई नहीं समझ पाता। ऐसे लम्हों में शब्द ही हमारे सबसे बड़े सहारे बन जाते हैं।

इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं दर्द भरे Sad Quotes in Hindi, Sad Quotes 2 Line, Alone Sad Quotes, Life Sad Quotes, Love Sad Quotes, Emotional Sad Quotes जैसे बढ़िया Quotes मिल जाएंगे। जो आपके दिल के दर्द को शब्दों में कहने में मदद करेंगे। ये कोट्स आपके एहसासों को छू लेंगे और शायद आपके मन को थोड़ा सुकून भी देंगे।

Sad Quotes in hindi

Sad Quotes in hindi

बहुत महंगे थे हम,
पर अब सस्ते में नहीं आयेंगे,
जा छोड़ दिया तुझको, अब तेरे रस्ते नहीं आयेंगे।

और फिर वो घर वीरान हो गया,
जिस घर की दुल्हन बनने की उसने कसमें खाई थी।

एक मोहब्बत और करूंगा,
एक जुदाई और सही।

Sad Quotes in hindi

दिल उदास हो तो,
दुनियां की सारी रौनकें ज़हर लगती हैं।

कब तक तरसते रहेंगे तुझे पाने की हसरत में,
दे कोई जख्म ऐसा कि मेरी सांस टूट जाए।

छोड़ मैं कितनी परेशानी में हूँ,
तू मुझे अपनी परेशानी बता।

Sad Quotes in hindi

अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे।

तू बिछड़ा भी तो मुझसे उस मकाम पर,
जहां तेरे सिवा मुझे कोई पसंद ना आया।

हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला।

तुम्हारी यादें मेरे लिए वो कैदखाना हैं,
जहां मेरी रूह तुमसे इश्क की सज़ा काट रही है।

Sad Quotes in hindi 2 Line

Sad Quotes in Hindi

नाराजगी का क्या है,
यह तो लोग कई बार बेवजह भी, हो जाया करते हैं !

हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !

दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,
और कोई पढ़ रहा है !

Sad Quotes in Hindi

प्यार की मौत दर्द से भरी होती है,
पर इससे भी बुरा होता है जब प्रेम धीरे-धीरे मरता है।

एक दिल टूटने से दूसरा भी टूट जाता है।
ऐसे में प्यार मात्र एक बोझ बन जाता है।

तुम्हारे बिना भी अब मुझे जीना आ गया है,
पर खुशी क्या होती है, ये भूल गया हूँ।”

Sad Quotes in Hindi

बचा हुआ दिल लेकर क्या करते,
तुमने तो उसे भी तोड़ दिया।

एक ख्वाब था जो टूट गया,
और एक दिल था जो साथ में बिखर गया।

जितना प्यार किया,
उतना दर्द मिला, शायद यही इश्क़ की रीत है।

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं !

Alone Sad Quotes in hindi

Sad Quotes in Hindi

जिसे चाहा हमने दिल से, वही हमसे दर हो गया,
किस्मत ने फिर वही किया, जो दर्द सबसे ज़रूरी हो गया।

बहुत रोये तेरे पीछे, अब आंसू भी थक चुके हैं,
जिन्हें हम सब कुछ समझते थे, वो हमें ही समझा नहीं सके।

भूल गए हैं आज वो लोग भी हमें,
जो कभी कहते थे कि हम तुम्हें कभी खोना नहीं चाहते।

Sad Quotes in Hindi

अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहां लोग मिलते कम और झांकते ज़्यादा हैं।

झूठ कहूं तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है,
सच कहूं तो लोग ख़फ़ा हो जाते हैं।

बड़ी देर से देख रहा हूँ आज तस्वीर तेरी,
देख कर जाने क्यों लगा कि तुम वो न रहे जो पहले थे।

Sad Quotes in Hindi

मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है किसी को चाहने के लिए।

अब जो रूठे तो हार जाओगे सनम,
हम मनाने का हुनर भूल बैठे हैं।

इश्क़ किया था मैंने सच्चे दिल से,
पर बदले में सिर्फ़ आंसू मिले…
जिसने वादा किया था उम्रभर साथ निभाने का,
वो किसी और के साथ हंस रहा है।

बिछड़ने का दर्द बस इतना सा है,
तेरी दुनिया बस गई और मैं अकेला रह गया।

Life Sad Quotes in hindi

Sad Quotes in Hindi

सुकून भी अगर ढूंढना पडे तो
इससे बड़ा कोई दर्द नहीं.!

आईना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में
जानता है कोई

बहुत उदास है हम खैर
ये आप का तो मसला नहीं

Sad Quotes in Hindi

उदासी भी एक लत हैं,
जिसे लग जाएं
वह सुख से भी
दुःख का पता पूछता हैं…!

यही एक कमी जो पूरी नहीं होगी,
तू मेरी तो है पर मेरी कभी नहीं होगी !

लोगों से बात करना
इसलिए कम कर दिया मैंने,
क्योंकि यहाँ अपनों से ही अपनी बुराई सुनी मैंने

Sad Quotes in Hindi

आख़री पन्ने पर बोलो क्या लिखूं,
तुम यहाँ तक तो साथ आये ही नहीं..!

मेरा अगला सफर धूप का ही सही
मगर तुम्हारी छांव में अब लौट कर
नही आना…

कुछ इस तरह सौदा किया वक़्त ने,
तजुर्बा देकर वो मेरी नादानी ले गया !!

जमीन महंगी हो गई और लोग दिल मैं जगह देते नही है
आशियाना बनाए भी तो कहा जब अपने ही साथ देते नही है।

Love Sad Quotes in hindi

Sad Quotes in Hindi

बेवफाई की नदी में डूब गया इश्क़,
अब तट पर बस खाली वादों के काग़ज़ बहते हैं।

तुम्हारी यादों का साया इतना गहरा है,
कि मेरी नींद भी उड़ जागती है

यादों के पन्ने पलटता हूँ,
तो दर्द का हर अध्याय तुम्हारा नाम लेता है।

Sad Quotes in Hindi

यादें वो मेहमान हैं,
जो बिन बुलाए आती हैं और बिना जाने मार जाती हैं।

बोलने से पहले ही शब्द टूट जाते हैं,
दिल का हाल लफ्ज़ों में बयां नहीं होता।

मुस्कुराते हैं तो लोग पूछते हैं ‘क्या हुआ?’,
रोते हैं तो कहते हैं ‘अभिनय बंद करो’।

Sad Quotes in Hindi

मोहब्बत की कहानी अधूरी रह गई,
क्योंकि तुमने किताब बंद कर दी।

तुम्हारे वादे अधूरे रह गए,
मेरी ज़िंदगी अधूरी रह गई।

लोग बदल गए, वक़्त बदल गया,
पर मेरा दर्द वही का वही है।

भरोसा टूटा तो ज़िंदगी का मतलब ही बदल गया,
अब हर चेहरे में धोखा नज़र आता है।

Emotional Sad Quotes in hindi

Sad Quotes in Hindi

कभी क़बार वक्त के साथ सब कुछ ठीक
नहीं होता, सब खत्म भी हो जाता है…!

जब छोड़ दिया है तो जीकर मत कर,
मैं जिस हाल में हूं ठीक हूं, अब तू मेरी फिक्र मत कर…

बड़े शोक से उतरे थे समुद्रे-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अब तक किनारा नहीं मिला…!

Sad Quotes in Hindi

आदमी अच्छा था यह शब्द सुनने के लिए आपको वक्त आने पर भी मरना पड़ेगा…!

तुम भी तरस होंगे बात करने को,
को जाने दो चार कांधों तक…!

तेरी शादी की खबर सुनकर मोहतरमा मेरे घरवालों नेम, घर के सभी पंखे उतार फैंके हैं…!

Sad Quotes in Hindi

आंख बंद करके खंजर चलाना मुझ पर,
कहीं मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे…!

आहिस्ता चल ए जिंदगी अभी कई कर्ज चुकाने बाकी है,
कुछ दर्द मिटाने बाकी है कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं…!

फिर से इस गहरे खामोशी के समंदर में जा पहुंचा, जहा से मुद्दतों बाद खुद को आजाद किया था…!

जब देखोगे अपने महबूब को किसी और की बाहों में, तब पता चलेगा बेवफाई मैं माफी क्यों नहीं होती…!

Visit Best Shayari Website

👉 RohanShayari.com

Leave a Comment