नमस्कार दोस्तों ! आपका स्वागत हैं हमारी इस बेहतरीन और खास पोस्ट “Pani Par Shayari In Hindi” पानी जीवन की जरूरत ही नहीं बल्कि इस दुनिया की खूबसूरत पहचान है। पानी की पारदर्शिता सिर्फ आंखों नहीं मन तक पहुंचकर एक अलग ही सुकून देती हैं और पानी की शांत लहरें मन को हल्का कर देती हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन, खूबसूरत और सबसे अच्छी Pani Par Shayari जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। जैसे आपको बहता हुआ पानी, खूबसूरत झरने और बारिश की गिरती हुई बंदे देखकर आपको जो सुकून और ऐहसास मिलता हैं। वैसा ही सुकून आपको ये Shayari या पढ़कर मिलेगा। यहां पर आपको Shayari के साथ आपको Photos भी मिल जाएंगे।
Pani Par Shayari in Hindi

हर बूँद में छुपा है कोई अफ़साना,
कभी आँखों से बहा, कभी बादल से बरसाना।
पानी तो बस बहता है बेनाम सा,
मगर हर जगह छोड़ जाता है निशाना।
पानी जैसा बन जाओ ज़िंदगी में,
जहाँ जरूरत हो वहाँ बह जाओ चुपचाप।
वो बारिश की बूँदें भी कुछ कहती हैं,
तेरे बिना भीगना अब अच्छा नहीं लगता।

तेरी आँखों में जो पानी है, वो सागर से कम नहीं,
इसमें डूबकर मर भी जाऊँ, तो कोई ग़म नहीं।
समंदर सा गहरा है मेरा हाल,
ऊपर से शांत, अंदर से भूचाल।
प्यास दिल की जब लफ़्ज़ों से बुझाई जाती है,
पानी नहीं, मोहब्बत भी बहाई जाती है।

सिर्फ प्यास ही नहीं बुझाता ये पानी,
कभी-कभी यादों को भी बहा ले जाता है।
पानी सा रिश्ता था, ना रंग था, ना बोझ था,
पर जब गया तो खालीपन हर कोने में मौजूद था।
उसकी बातों की नमी अब भी सांसों में बसती है,
जैसे बारिश के बाद भी मिट्टी की खुशबू रहती है।
हर कतरा पानी का कुछ कह जाता है,
कभी आँसू बनकर बह जाता है।
जिनको समझ नहीं जज़्बातों की जुबां,
उन्हें पानी भी बस पानी नजर आता है।
सागर से पूछो क्या होता है इंतज़ार,
हर लहर बस तन्हाई में करती है गुज़ार।
बाहों में लेने को बेताब रहता है किनारा,
पर मिलता नहीं, ये उसका भी है इकरार।
Pani Par Shayari On Life

पानी की हर बूँद में एक कहानी होती है,
कभी सच्चाई, कभी बेवफ़ाई छुपी होती है।
बहाव में जब कोई डूब जाए खामोशी से,
तो समझ लेना, उसमें मोहब्बत भी खोई होती है।
तेरे जाने के बाद कुछ यूँ हुआ हाल,
आँखें सूखी और दिल बना सवाल।
वो बारिशें भी अब कुछ कम लगती हैं,
जब से तेरी बातों में नमी नहीं मिलती।

ज़िंदगी भी पानी जैसी बहती रही,
कभी आंसू बनके तो कभी बारिश सी रहती रही।
जिसने इसे थामने की कोशिश की दिल से,
वो ही सबसे ज़्यादा डूबा इस सफर में धीरे-धीरे।
पानी का क्या है, हर शक्ल ले लेता है,
दिल भी वैसा ही है, सब कुछ सह लेता है।
मगर जब टूटा है सुकून की चुप्पी में,
तब लफ्ज़ नहीं, सिर्फ नमी रह जाती है।
बहता पानी बहुत कुछ सिखा देता है,
सहना, बहना और चुप रह जाना भी।
कुछ रिश्ते भी वैसे ही होते हैं ज़िंदगी में,
जो दिखते तो साफ़ हैं, पर अंदर से बेहद गहरे।

टंकी खाली, बाल्टी भी उदास बैठी थी,
मम्मी की आँखों में अब आस बैठी थी।
जैसे ही आया पानी, मोहल्ला दौड़ पड़ा,
हर कोई पाइप लेकर वीर रस में लड़ा!
प्यास लगी थी मोहब्बत की, पानी पी लिया,
अब दिल कहता है — “इश्क़ से अच्छा नल था भैया!”
बारिश में भीगने का मन किया, तो छत टपकने लगी,
रूमैंटिक मूड था, लेकिन बाल्टी झेलने लगी!
ना बिजली, ना पानी, और ना Wi-Fi था,
ऐसे दिन में इश्क़ भी क्या निभाया था!
उसने कहा बाहर चलो बारिश देखनी है,
हम बोले — छाता तुम रखो, बीमार मैं हो जाता!
Khubsurat Pani Par Shayari

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..!!!
समंदर से सीखा है मैंने जीने का तरीका
चुपचाप बहना और अपनी ही मौज में रहना
यही है जिंदगी जीने का गैहना..!!
रख हौंसला के
वो मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास चलकर
समंदर भी आएगा !!

बड़े लोगो से मिलने में
हमेशा फासला रखना
जहाँ दरिया समंदर में मिला
दरिया नहीं रहता !!
ये अश्के आरज़ू हैं
बहेंगे इसी तरह
ये वो नदी नहीं
जो बढ़ी और उतर गई !!
दोस्त अहबाब से लेने न सहारे जाना
दिल जो घबराए समुंदर के किनारे जाना !

हम थे दर्द के मारे बैठे समुन्दर किनारे
कोई न था हमारा हम थे खुद के सहारे !
इलाही कश्ती-ए-दिल बह रही है
किस समंदर में
निकल आती हैं मौजें हम
जिसे साहिल समझते हैं !
जर्फ पैदा कर समंदर की तरह
वसअतै खामोशियां गहराईयां।
मैं दरिया भी किसी गैर के हाथों से न लूं
एक कतरा भी समन्दर है अगर तू देदे !
Meaningful Pani Par Shayari

लगे जैसे बरसात मुझसे मिलने आई हो,
मैं हर बूंद को थाम लूं मेरे दिल में ही…
कहीं मेरी Mohabbat के बिना तुम भी सूख न जाओ।
हमारा रिश्ता पानी की तरह था…
जितना पाने की कोशिश की,
उतना ही दूर जाता गया,
तू कहता था कि गहराई बहुत है इसमें…
पर मैं अकेला ही उसमें डूबता चला गया।
तेरी आँखों का पानी आज भी वही कहानियां कहता है,
मैने कभी तुमको छोड़ ने का सोचा नहीं था,
बस हालात ने साथ नहीं दिया…
प्यार डूब गया और आँसू पानी की तरह बहते रह गए।

तेरी Mohabbat की बूँद-बूँद गिरती हैं दिल पर,
और हर बूंद एक गहरा दर्द देती है,
तू था तो ज़िंदगी सागर जैसी थी…
अब सब कुछ बेजान लगने लगा है।
बिछड़ना भी पानी की तरह हुआ,
धीरे-धीरे बहता गया और हम देखते रह गए,
समझ आते-आते सब खत्म हो चुका था…
सिर्फ नमी आँखों में बची रह गई।
तेरा प्यार बिन मौसम बरसात जैसा था…
आता भी अचानक और चला भी जाता अचानक,
मैं हर बूंद को अपने दिल में रख लेता था…
तू मुस्कुराकर चला गया जैसे कुछ हमारे बीच था ही नहीं।

कुछ लोग पानी जैसे होते हैं…
कुछ कम आने पर ही याद आते हैं,
और जब मन भर जाए…
तो बहाने बनाकर पानी की तरह बह जाते हैं।
मैंने तेरे लिए अपना सबकुछ गवा दिया,
जैसे नदी समंदर से मिलने पर खुद को मिटा देती है,
पर तूने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा…
मैं सूखे किनारों की तरह तन्हा रह गया।
तेरे साथ बिताए पल भी पानी की तरह हैं,
हाथों पर टिकते नहीं पर दिल में ठहर जाते हैं,
तू दूर है पर महसूस हर पल होता है…
जैसे रूह में कोई धीमी-सी लहर चलती है।
ये ज़िंदगी भी पानी जैसी है…
जिसने जितना पिया, उतना ही समझ पाया,
और मैंने मोहब्बत तुझमें इतनी ढाल दी…
कि अब मेरा दिल खाली-सा महसूस होता है।
Famous Pani Par Shayari

बारिश में भीगी हर शाम एक नई उम्मीद लाती है,
ज़िंदगी के सफ़र में ठहरे कदमों को फिर चलाती है।
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा
तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा
क्या कहा दोस्त समझना है तुम्हें प्यार नहीं
यानी बस देखना है पानी को पीना नहीं है

बादलों की हलचल ने कुछ यादें जगा दीं,
तेरी हँसी की गूँज फिर से हवा में सजा दी।
पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था
जिस्म जल जाएँगे जब सर पे न साया होगा
गिले शिकवे ज़रूरी हैं अगर सच्ची मुहब्बत है
जहाँ पानी बहुत गहरा हो थोड़ी काई रहती है

सावन की ये बारिश, प्यार बरसाती है,
हर उदासी को दूर, खुशियाँ ले आती है।
बरसती रातों में तेरा ख्याल आया,
हर बूंद ने मुझे फिर से तुझसे मिलाया,
ये बारिश भी जैसे तेरे दर्द को बहा लाया।
ये नदी वर्ना तो कब की पार थी
मेरे रस्ते में अना दीवार थी
आप को क्या इल्म है इस बात का
ज़िंदगी मुश्किल नहीं दुश्वार थी
इस बेहतरीन पोस्ट को जरूर से पढ़े
इस बेहतरीन वेबसाइट को जरूर से विजिट करें