185+ Chand Par Shayari in Hindi| चांद पर खूबसूरत शायरी हिन्दी में

नमस्कार! दोस्तो आपका स्वागत है हमारी इस बेहतरीन पोस्ट पर। इस बार आपके लिए लेकर आए हैं “Chand Par Shayari in Hindi” जो आपको बहुत पसंद आएगी। ये Shayari आज-कल Social Media पर बहुत Trend में है।

इस बेहतरीन पोस्ट में आपको खूबसूरत Shayari मिल जाएगे। जिसे पढ़कर आपके दिल को सुकून मिलेगा। जैसे आपको रात में चमकते खूबसूर चांद की देखकर सुकून मिलता हैं वैसे ही इन Shayari यो को पढ़कर आपको वैसा ही सुकून मिलेगा और आपके मन को हल्का कर देगी। चांद हमेशा से प्यार की एक निशानी रही हैं। जब हम कही अकेले बैठ कर किसी को याद करते हैं तो हमारी नजर सबसे पहले चांद पर ही जाती हैं।

हमारी इस पोस्ट में आपको खूबसूरत Photos भी मिल जाएंगे। जिसे आप किसी भी Social Media Platform पर Upload कर सकते हैं। और आपके ऐसे आपकी पसंदीदा औरत और आपकी Wife को भी भेज सकते हैं।

Chand Par Shayari In Hindi

Chand Par Shayari in Hindi

है चांद मुझे बता तू मेरा क्या लगता है, क्यों मेरे साथ सारी रात जगा करता है, मैं तो बन बैठा हूं दीवाना उनके प्यार में,
क्या तू भी किसी से बेइंतहा मोहब्बत करता है।

तू चांद मैं सितारा होता आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हें दूर से देखते नजदीक से देखने का हक सिर्फ मेरा होता।

ना चाह कर भी लबों पर यह फरियाद आ जाती है, ऐ चांद सामने नाहमें किसी की याद आ जाती है।

Chand Par Shayari in Hindi

पत्थर की दुनिया जज्बात नहीं समझती, दिल में क्या है वह बात नहीं समझती, तनहा तो चांद सितारों के बीच में है,
पर चांद का दर्द को रात नहीं समझती।

काश मैं उनका अंबर और वह मेरा चांद बन जाए, कुछ इस तरह हम एक दूसरे के हो जाएं।

कितना हसीन चांद सा चेहरा है, उसपे शबाब का रंग गहरा है, खुदा को यकीन नहीं था वफ़ा पर,
तभी तो चांद परतारों का पहरा है।

Chand Par Shayari in Hindi

एक अदा दिल चुराने की एक अदा दिल में बस जाने की, चेहरा आपका चांद सा और हमारी हसरत उसे पाने की।

रात को जब चांद सितारे चमकते हैं, हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं, आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपको मिलने के लिए तरसते हैं।

ना चाहते हुए भी हमारे लबों पर यह फरियाद आ जाती है, यह चांद सामने ना आया कर सनम की याद आ जाती है।

नजर में आपके नजारे रहेंगे, पलकों पर चांद सितारे रहेंगे, बदल जाऊं तो बदले यह जमाना,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

Khubsurat Chand Par Shayari

Chand Par Shayari in Hindi

बादल चाँद को छुपा सकता है
आकाश को नहीं हम सब को
भुला सकते हैं पर आपको नहीं !

ना छत पर कभी आता ना घर से कभी निकलता है, मेरा महबूब चांद की तरह घटाओ में छुपता है।

उसके चेहरे के सामने चाँद भी फीका लगा,
आज आसमाँ पर चाँद तो पूरा है मगर हमें वो आधा लगा !!

Chand Par Shayari in Hindi

उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगा, आसमान पर चांद पूरा था मगर आधा लगा।

कितना हसीन चांद सा चेहरा है, उसपे शबाब का रंग गहरा है, खुदा को यकीन ना था वफ़ा पर, तभी तो चांद पर तारों का पहरा है।

जिंदगी में मानव पूनम की रोशनी जैसा उजाला आया है, जब से मैंने उसे अपना चांद बनाया है।

Chand Par Shayari in Hindi

रात को जब चांद सितारे चमकते हैं, हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं, आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें, हम रात भर आपसे मिलने के लिए तरसते हैं।

नजर में आपके नजारे रहेंगे, पलकों पर चांद सितारे रहेंगे, बदल जाऊं तो बदले यह जमाना, हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

चांद के लिए सितारे अनेक है, लेकिन सितारों के लिए चाँद सिर्फ एक है, लेकिन आपके लिए तो हजारों होंगे, लेकिन आप मेरे लिए सिर्फ एक है।

ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए,
इक चाँद फ़लक पर निकला हो इक चाँद सर-ए-बाम आ जाए….

Chand Par Shayari For Love

Chand Par Shayari in Hindi

चांद मुंह पर आकर बैठ गया हो ऐसा तुम्हें रूप मिला है
मुस्कुराता हुआ चांद जैसे अभी अभी खिला है !!

पूछा जो उनसे चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रूख पे डाल के झटका दिया कि यूँ !!

चाँद से तुझ को जो दे निस्बत सो बे इंसाफ़ है
चाँद के मुँह पर हैं छाईं तेरा मुखड़ा साफ़ है !!

Chand Par Shayari in Hindi

 

मिलने को उनसे बेकरार इतना थे कि सो न पाए रातभर
आंखों में ख्वाब उनके थे और नाम उनका लिखते रहे चांद पर !!

काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए
एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए !!

चाँद को देख कर तेरी याद सताती है
तेरी आँखों की चमक मुझे तड़पाती है !!

Chand Par Shayari in Hindi

चाँद की चांदनी में तेरी सूरत नजर आती है
तेरी मोहब्बत ही तो मेरी रूह को जगमगाती है !!

कल चौदहवीं की रात थी, शब भर रहा चर्चा तेरा
कुछ ने कहा ये चाँद है, कुछ ने कहा चेहरा तेरा

कहां से लाऊं वो लफ्ज जो सिर्फ तुझे सुनाई दे
दुनिया देखें चांद को मुझे बस तू ही दिखाई दे !!

मुझ को मालूम है महबूब-परस्ती का अज़ाब
देर से चाँद निकलना भी ग़लत लगता है

Chand Par Shayari For Girlfriend/Wife

Chand Par Shayari in Hindi

चांद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली,
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली,
उनसे क्या कहे वो तो सच्चे थे,
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली।

चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आयी है
लैब पे इक बात बड़ी देर के बाद आयी है
झूम कर आज ये शब-रंग लातें बिखरा दे
देख बरसात बड़ी देर के बाद आयी है

तू अपनी निगाहों से ना देख खुद को
चमकता हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू
मेरी नज़र से चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा।

Chand Par Shayari in Hindi

चेहरे से जरा आंचल जब आपने सरकाया
दुनिया ये पुकार उठी लो चांद निकल आया

ऐ चाँद मुझे बता तू मेरा क्या लगता है
क्यूँ मेरे साथ सारी रात जगा करता है
मैं तो बन बैठा हूँ दीवाना उनके प्यार में
क्या तू भी किसी से बेपनाह मोहब्बत करता है।

उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमां पे चांद पूरा था मगर आधा लगा !!

Chand Par Shayari in Hindi

वो पलकें झुकाकर अक्सर यूं शर्माते हैं
जब हम उन्हें प्यार से चांद कहकर बुलाते हैं !!

बेचैन इस कदर था कि सोया नही रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चांद पर !!

कल चौदहवीं की रात थी शब भर रहा चर्चा तेरा
कुछ ने कहा ये चांद है कुछ ने कहा चेहरा तेरा !!

कहां से लाऊं वो लफ्ज जो सिर्फ तुझे सुनाई दे
दुनिया देखें चांद को मुझे बस तू ही दिखाई दे !!

Chand Par Shayari Gulzar

Chand Par Shayari in Hindi

फ़लक पे चाँद सितारे निकलने हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चाँद।

ऐ चाँद मुझे बता तू मेरा क्या लगता है
क्यूँ मेरे साथ सारी रात जगा करता है।

मैं तो बन बैठा हूँ दीवाना उनके प्यार में
क्या तू भी किसी से बेपनाह मोहब्बत करता है।

Chand Par Shayari in Hindi

पूछो इस चाँद से कैसे सिसकते थे हम
उन तन्हा रातों में तकिये से लिपटकर रोते थे हम
तूने तो देखा नहीं छोड़ने के बाद
दिल का हर एक राज चाँद से कहते थे हम।

चुभती है क़ल्ब व जाँ में सितारों की रोशनी
ऐ चाँद डूब जा की तबियत उदास है !

आज मुद्दतों बाद मुझे मेरे चांद का दीदार तो हुआ,
बेशक एक दूसरे से हम गले लगकर न मिले,
पर दो घड़ी ही सही उसका दीदार तो हुआ।

Chand Par Shayari in Hindi

जैसे चांद के होने से रोशन है यह रातें,
ठीक उसी प्रकार तुम्हारे होने से रोशन है मेरी जिंदगी।

आज मुद्दतों बाद मुझे मेरे चांद का दीदार तो हुआ,
बेशक एक दूसरे से हम गले लगकर न मिले,
पर दो घड़ी ही सही उसका दीदार तो हुआ।

हर एक रात को महताब देखने के लिए
मैं जागता हूँ तिरा ख़्वाब देखने के लिए !

चाँद की चाँदनी में सजे तुम्हारे सपने,
तेरे हर ख्वाब में हो खुशियों की बहार।
चाँद मुबारक!

Chand Par Shayari in English

Chand Par Shayari in Hindi

Zameen ki baahon mein hi hai roshni ka raaz,
Warna chaand bhi akela hota aasmaan ke paas.

Jab tu yaad aaye to raat roshan ho jaati hai,
Mere dil ke aangan mein yaadon ki chaandni chha jaati hai.

Ae chand, tu bata kyun har raat mera humraaz ban jaata hai,
Kya tu bhi meri tarah kisi ke pyaar mein khud ko bhool jaata hai?

Chand Par Shayari in Hindi

Tu hoti chaand aur main ek taara,
Aasmaan mein baste pyaar ka ek pyaara sahaara,
Duniya dekhti tujhe door se hamesha,
Magar paas aane ka haq hota sirf hamara.

Na kabhi chhat pe dikhe, na galiyon mein mile,
Mera mehboob bhi chand jaisa hai, bas baadalon mein chhupa mile.

Chahta nahi hoon kehna kuch, par fir bhi shikwa sa aa jaata hai,
Ae chaand, tu saamne na aa, teri roshni kisi ki yaad dila jaata hai.

Chand Par Shayari in Hindi

Raat ke is khamosh lamhe mein, chand tujhse kuch kehne aaya hai,
Tere khwabon mein mehka pyaar ka paighaam laaya hai.

Good night meri zindagi, chand tujhe salaam keh raha hai,
Tere pyaar mein mera har din khud ek khwaab keh raha hai.

Kitna haseen chaand sa chehra hai
Uspe shabaab ka rang gehra hai
Khuda ko yakeen na tha wafa pe
Tabhi chaand pe taaron ka pehra hai.

Rooz taaro ki numaish mee khalal padta hai
Yeh chand pagal hai andhere mee nikal padta hai

इन पोस्ट को जरूर से पढ़े

👉 Pani Par Shayari In Hindi

👉 Crush Ke Liye Shayari

👉 Mood Off Shayari in Hindi

इस बेहतरीन वेबसाइट को जरूर से विजिट करें

👉 Rohanshayari.com

Leave a Comment