165+ Latest Best Attitude Quotes in Hindi | लेटेस्ट बेस्ट एटीट्यूड कोट्स हिंदी में (2025)

जय कृष्ण दोस्तो आपका स्वागत हैं। हमारी पोस्ट आर इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं। Best Attitude Quotes In Hindi जो आपको बहुत पसंद आएगे। ये एटीट्यूड कोट्स सबसे दमदार और अलग है।

हमारी इस पोस्ट पर आपको बेहतरीन Quotes मिल जाएंगे जैसे कि Attitude Quotes in Hindi, Attitude Quotes 2 Line, Attitude Quotes For Boys, Self Attitude Quotes in Hindi, Killer Attitude Quotes in Hindi जो आपको बहुत पसंद आएगे। से कोट्स आपके एटीट्यूड को एक अलग ही अंदाज में बाया करेगे। इन मैसे आपको जो भी कोट्स पसंद आए उसे आप अपने Instagram Story या WhatsApp status में रख सकते हो। यह पर आपको बेस्ट फोटोस भी मिल जाएगे।

Attitude Quotes in Hindi

Attitude Quotes in Hindi

तेरा घमंड एक दिन तुझे ही हराएगा,
मैं क्या हूं, यह तो तुझे वक्त ही बताएगा।


शायद तुम नावाकिफ हो मेरे मिजाज से
तेरी उम्मीद से भी ज्यादा सनकी हूं।


समंदर की तरह है हमारी पहचान
ऊपर से खामोश, अंदर से तूफान।


हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं
महफ़िलें खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं।


कॉपी करें, पेस्ट करें, और फेंक दें वाइब जो कहे
‘हम नहीं झुकते, बस दुनिया को झुकाते हैं अपने लफ़्ज़ों से!’

Attitude Quotes in Hindi

जो लोग मुझे देखकर मिलते हैं
उन्हें कहना, अभी तो हम सादगी से मिलते हैं


हमारा खुद का एक रुतबा है
आप कोई भी हो, फर्क नहीं पड़ता


लोग मुखौटा पहनकर धोखा करते हैं
हम बागी हैं, खुलेआम बगावत करते हैं।


खून में वो उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारी शौक की नहीं, जुनून की दीवानी है।


मैं अच्छे लोगों को जानता हूं
बुरे लोग मुझे अच्छे से पहचानते हैं।

Attitude Quotes 2 Line

Attitude Quotes 2 Line

आगे बढ़ने के लिए पीछे हटने की जरूरत नहीं, बस आगे देखो और चलो।


हमसे टकराने की जुर्रत मत करना
हमारी मुस्कान में भी आग छुपी होती है।


दुनिया की सोच से परे है मेरा अंदाज़
मैं वहां खड़ा हूँ जहाँ कोई रास्ता नहीं जाता।


हमसे जलने वालों की भी अपनी कहानी है
वो ऐसे तड़पते हैं जैसे मछली बिन पानी है।


तेवर तो हम वक्त आने पर दिखाएंगे
शहर क्या चीज़ है, दुनिया हिला देंगे।

Attitude Quotes 2 Line

बात उन्हीं की होती है जिनमें कुछ बात होती है
हमसे जलने वाले हर मोड़ पर मात खाते हैं!


हमसे मुकाबला करना है तो सोच समझकर आना
हमारा अंदाज अलग है, समझ पाना मुश्किल है।


दूसरों की सोच से हमें क्या लेना
हम अपने अंदाज में जीते हैं बेपरवाह।


हमसे टकराने की हिम्मत मत करना
हमारे अंदाज से लोग डरते हैं।


हम से जलने वालों का खुद का कोई वजूद नहीं
वो सिर्फ़ दूसरों की परछाई में जीते हैं।

Attitude Quotes For Boys

Attitude Quotes For Boys

Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है।


चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी,
उसके लिए हम अकेले ही काफी !


अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता,
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते।


रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना कि शामिल नहीं है,
फितरत में मेरी सर झुकाना।


हमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना।

Attitude Quotes For Boys

हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में,
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया।


खून में उबाल आज भी खानदानी है दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है।


जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।


जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है !


अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।

Self Attitude Quotes

Self Attitude Quotes

तुम जलन बेहिसाब रखना
हम जलवे बेहिसाब रखेंगे…!


तुम जीत की खुशी मनाओ
हमे नाज है हमारी हार पर।


कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते।


दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है।


हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग जब हम महफिल मे कदम रखते है.!

Self Attitude Quotes

राजनीती नहीं दिलो पर राज करने की इच्छा है
यही मेरे गुरु महाकाल की शिक्षा है।


वक्त आने पर तुम्हे वहां से उठाएंगे
जहाँ तुम्हारा राज चलता हो !


शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम।


इतना Attitude मत दिखा पगली
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है।


नफ़रत नहीं है किसी से
बस अब कोई अच्छा नहीं लगता।

Killer Attitude Quotes

Killer Attitude Quotes

मेरे पास जुनून है तभी तो
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है।


नजरिया बहुत छोटी सी चीज है,
लेकिन इससे फर्क
बहुत बड़ा पड़ता है।


पैदा तो हम भी शरीफ हुए थे
लेकिन शराफत से हमारी कभी बनी नहीं।


जिन तूफानों में लोगों के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते है।


आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की !!
दो शब्द कम बोलते है पर सामने बोलते है !!

Killer Attitude Quotes

नफरतो के शहर में चालाकियों के डेरे है
यहाँ वो लोग रहते है
जो तेर मुँह पर तेरे है और मेरे मुँह पर मेरे है।


कुछ इसलिए भी खामोश रहता हूँ की
जब बोलता हूँ तो धजियाँ उड़ा देता हूँ।


ऊंचा उड़ के इतना इतराओ मत रे परिंदों
मैं औकात पर आ गया तो आसमान खरीद लूंगा।


बचपन से ही सपना था अच्छा आदमी बनने का
फिर क्या बचपन खत्म शौक खत्म।


वो आईना देख मुस्कुरा के बोली…
बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला..

💀Visit Best Unique Shayari Website💀

👉 RohanShayari.com

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *