जब आप किसी को दिल से चाहने लगते हैं तो आपको उसकी हर एक बात और असकी मुस्कान आपको अच्छी लगने लगती हैं। ऐसे खूबसूरत एहसासों को शब्दों में बया करने हम आपके लिए लेकर आए हैं “Crush Ke Liye Shayari” | जो आपकी दिल की बातों को बिना ज़्यादा बोले और बिना ज़्यादा शब्दों के सिर्फ दो-तीन लाइन में आपकी Crush को Impress करने के लिए बहुत ही ज्यादा मदद करेंगे।
इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए क्रश के लिए बेहतरीन शायरी जो आपकी Crush को Impress काने लिए काफी हैं। हया आपको Shayari के साथ-साथ मिलेगे बेहतरीन Photos जिसे आप अपनी Instagram Story और WhatsApp Status में भी रख सकते हो। अगर आप Photos या Shayari को आपकी Crush को भेजते हो तो वह जरूर से Impress हो जाए गी।
Crush Ke Liye Shayari

तेरी हंसी में कोई जादू है,
हर लफ्ज़ में जैसे कोई खुशबू है,
कैसे कहूं तुझसे क्या हाल है मेरा,
तू दिल के हर हिस्से में बस चुकी है।
तेरे करीब होने का एहसास है,
दिल को तुझसे कुछ खास लगाव है,
तुझसे मिलने की ख्वाहिश,
दिल की सबसे प्यारी आवाज़ है।
लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का..
असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का..!

नज़रों से जब तू मुस्कुरा जाती है,
दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं।
तुझसे कुछ कहने की हिम्मत तो नहीं,
पर तेरी हर बात दिल को भा जाती है।
तेरे आने से बहारों ने रंग बिखेर दिए,
दिल ने तेरे लिए सारे राज़ कह दिए।
तू है तो ये जहाँ अपना लगता है,
वरना सब कुछ अधूरा सा लगता है।
तू पास नहीं फिर भी दिल के करीब है,
तेरे बिना भी तू ही हर सोच में शरीक है।
अब हाल ऐसा है मेरे दिल का,
हर धड़कन में बस तेरा ही नाम लिखा है।

तू जो हँसे तो लगता है सब ठीक है,
तेरे बिना तो जैसे हर खुशी फीकी है।
काश तू समझ पाती इन आँखों की जुबां,
जो तुझसे कहती है तू ही मेरी सदीकी है।
दिल चाहता है तुझसे बातें करते रहें,
तेरे ख्वाबों में हर रात गुजरते रहें।
तेरे बिना अधूरी सी है ये ज़िंदगी,
काश हम तुझे हमेशा यूँ ही देखते रहें
हर दिन तुझे देखूं ये ख्वाहिश है,
तेरे बिना अधूरी सी ये फरमाइश है।
तेरी बातें हैं इतनी कातिलाना,
दिल बोले – तू नहीं तो क्या ही ज़िन्दगानी है?
तेरे नाम की बारिश में भीग जाना है,
तेरे होंठों से ‘Hi’ सुन पागल हो जाना है।
इतना न तड़पा मेरे मासूम दिल को,
एक डेट ही दे दे, जीने का बहाना है!
Apni Crush Ke Liye Shayari

तेरी अदाओं में है जादू,
तेरे लफ़्ज़ों में है मोहब्बत,
तू पास हो तो दिल की दुनिया,
हर पल रहती है आबाद।
तेरे बिना दुनिया अधूरी लगती है,
तेरी हंसी में दिल की पूरी खुशी मिलती है,
तू पास हो तो सब ठीक लगता है,
वरना ये दिल हर जगह अकेला सा लगता है।
तेरी बातों में वो मिठास है,
जो हर दिल को भा जाए,
तेरे बिना दिल उदास है,
बस तू ही सब कुछ नजर आए।

तेरे बिना ये दिल तन्हा है,
तेरी यादों से हर पल भरा है,
तू पास हो तो सब सुकून है,
वरना ये दिल उदास और बेमकसद सा है।
तेरे बिना दिल उदास रहता है,
तेरे ख्यालों में हर पल खोया रहता है,
तू जो पास हो तो दिल खिल उठता है,
तू दूर हो तो दिल रोया रहता है।
तेरे बिना ज़िन्दगी अधूरी लगती है,
तेरी यादों में हर शाम गुमसुम लगती है,
तू पास हो तो सब कुछ सही लगता है,
वरना ये दिल उदास और खोया रहता है।

तेरी मुस्कान दिल में जगह बना लेती है,
तेरी आँखों में दिल की दुनिया बस जाती है,
तेरे बिना ये दिल बहुत अधूरा लगता है,
तू पास हो तो हर चीज़ में खुशबू आती है।
उठा लो दुपट्टे को ज़मीन से कहीं दाग़ न लग जाए,
पर्दे में रखो चेहरे को कहीं आग न लग जाए।
तुझे मोहब्बत करना नही आता, मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
ज़िन्दगी गुजारने के दो ही तरीके है, एक तुझे नही आता, एक मुझे नही आता..!
कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँ,
सुना है तुम्हें फुर्सत नहीं मुझसे मिलने की।
Crush Ke Liye Love Shayari

काश तुम कभी जोर से गले लगाकर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करते रहे!
प्यार भी कितना अजीब होता है,
वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर
सुकून भी उसी के पास मिलता है!

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए!
कागज़ पर तो अदालत चलती है
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए है!
यूँ जिंदगी में ऐसा ही क्यों होता है,
जिस से हम बहुत प्यार करते है,
जिंदगी उसे हमसे बहुत दूर कर देती है!

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए!
इतना भी याद न आया करो की रात भर सो ना सके,
वरना सुबह लाल आँखों की वजह पूछती है दुनिया!
जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए,
अजब है ये इश्क भी अपना हाल ही भूल गए!
लोगो को खोने से मत डरो, डरो इस बात से की
लोगो का दिल रखते-रखते तुम खुद को ना खो दो!
बेहतरीन Crush Ke Liye Shayari

डरता हूं कहने से कि मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और इनकार भी..!!
मै उसका रिप्लाई ना करूँ तो,
वो मुझसे नाराज़ हो जाया करे,
ना जाने मेरा सपना कब सच्च होगा,
ना जाने मेरी क्रश को मुझपर कब क्रश होगा..!!
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है..!!

साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,
चाहत है आपसे इसमें मेरा क्या कसूर..!!
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूँ,
पर इसमे भी तो बस तुझे ही सोच रहा हूँ..!!
यह दिल ही जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए साँसों की नहीं तेरी ज़रूरत है..!!

तुमको देखकर ही दिल लगता है,
मेरी खुशियों का तुम ही सहारा,
जिंदगी जी लूंगा मैं खुशी से,
यदि मुझे साथ मिल जाए तुम्हारा..!!
ना जाने मेरे साथ ऐसा क्यों होने लगा है,
तुझे देख कर मेरा दिल खोने लगा है,
हर वक़्त तेरा ख्याल दिल में आता है ऐसे,
जैसे मुझे तुम पर क्रश होने लगा है..!!
जब से तुम मिले हो तक से खो से गए हैं हम,
अब किसी और के नहीं हम तुम्हारे हो से गए हैं..!!
तेरे प्यार में हमें हद से गुजर जाना है,
अब मेरा एक मकसद बस तुमको पाना है..!!
Crush Ke Liye Shayari In English

Teri muskurahat meri zindagi hai,
Tu ho toh duniya roshan lagti hai.
Tumse hai zindagi meri,
meri har khushi tumse hai,
Isse zyada aur kya keh,
mere hothon ki hansi tumse hai.
Har pal teri yaadon mein kho jaata hoon,
Dil se chahta hoon main bas tujhko.

Jidhar dekhte hain bas tumko paate hain,
Har jagah bas tera hi roop samaya hai. Tumhe dekhkar bas yeh khayal aata hai,
Vidhata ne tumhe fursat se banaya hai.
Dil par koi bas nahi chalta hai mera,
Lagta hai yeh teri mohabbat ka jaadu hai.
Tumhe dekhte rehne ki aadat lag gayi hai,
tum samne nahi bhi hoti toh tumhari tasveer dekhta rehta hoon

Tumhe soch ke muskurata rehta hoon main pagal ho gaya hoon kya? Par accha lag raha hai jo bhi hai.
Kehna toh main kab se chah raha hoon,
tum acchi lagti ho,
aaj bata doon kya?
Roz khwabon mein hi aate ho tum,
Kabhi toh samne bhi aaya karo.
Samajh paaye woh ishq mera agar,
Thaam le woh haath mera,
Main sabka saath chhod ke,
Agar de woh ladki saath mera.
Read Unique And Best Post
Visit Best Shayari Website