नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है हमारी इस खास पोस्ट “Mood Off Shayari in Hindi” में। ज़िंदगी में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जब सब कुछ ठीक होते हुए भी मन उदास हो जाता है। किसी की बात, किसी की याद या किसी छोटी सी बात से मूड ऑफ हो जाता है। ऐसे लम्हों में कुछ शब्द हमारे दिल की हालत को सही तरीके से बयान कर देते हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Mood Off Shayari in Hindi, जिनमें आपको मिलेंगे Mood Off Shayaru 2 Line, Sad Mood Off Shayari, WhatsApp Status Mood Off Shayari और Life Mood Off Shayari, जो आपके दिल की बात को शब्दों में कहने में मदद करेंगे। ये कोट्स आपके मूड को समझेंगे और शायद आपके मन को थोड़ा सुकून भी देंगे।
Mood Off Shayari In Hindi

मैंने परखा है अपनी बदकिस्मती को,
मैंने जिसे अपना कह दूँ वो फिर मेरा नही रहता।
दुनिया मे सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नही रहा।
आँखो के नीचे काले घेरे बताते है,
होठो पर जो मुस्कान है वो झूठी है।

आंसू छुपा के रोई हम रात भर यादों में कोई रहे
तेरी बात कर दिल को भलाई भी तो कैसे तेरी
यादों से जुदा है हम सारी रात भर
सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ,
पहले जिद करते थे अब सब्र करते हैं।
कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरो ने किया बर्बाद,
कुछ भूल गये अपने।

कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,
वक्त से पहले तो इंसान रंग बदलता है।
रूलाना छोड़ दे ऐ जिंदगी,
तुमसे हम खफा हुए तो एक दिन तुझे छोड देंगे।
यह कलयुग है जनाब,
यहां कसम खाने वाला नहीं,
शराब पीने वाला सच बोलते हैं।
कुछ ख्वाव लिखे हैं,
कुछ ख्याल लिखे हैं,
दिल पर जो बीती वो हाल लिखे हैं।
Mood Off Shayari 2 Line

तेरी सूरत अब धुंधली हो गई है
दिल में सिर्फ तेरी यादें खो गई है।
सुकून की तलाश में तुम्हारी आंखों में झांक था
किसे पता था कमबख्त दिल का दर्द और बढ़ जाएगा।
तुमसे दूर जाने का कोई इरादा न था पर
रुकते कैसे जब तू ही हमारा ना था।

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूँ।
हाय तेरा हुआ शुरू शुरू का
चाहना बहुत याद आता है।
अब तो वह दिन भी देखना बाकी है
जब मेरी जान की शादी होगी।

जिंदगी सफर करना सिखाती है
और सबर जीना सिखाता है।
कभी देख कर तुझे पाने की तमन्ना करते थे
और अब अरमान तुझे भूलने की करते हैं।
सारी उम्र गुजार दूंगा उसके इंतजार में
वह वापस आने का वादातो करें।
वफा होनी चाहिए इंसान में हुस्न
तो एक दिन ढल ही जाता है।
Sad Mood Off Shayari in Hindi

ज़िन्दगी से कोई शिकायत नहीं,
बस अब जीने की चाहत नहीं।
तेरी यादों के साए में जीना पड़ा,
तेरी मोहब्बत में खुद को खोना पड़ा।
ख़ुश रहने की बस एक ही वजह बताओ,
जो अपना था, उसने ही तोड़ दिया हमें।

दुआ करते हैं अब किसी से न दिल लगे,
जिससे भी लगाया, दर्द ही मिला।
जिसे चाहा था दिल से, वही बेवफा निकला,
अब किसी पर ऐतबार करने का दिल नहीं करता।
तूने जिस बेपरवाही से छोड़ दिया,
मैंने भी उसी अंदाज़ में जीना सीख लिया।

कभी सोचा नहीं था ऐसा दिन भी आएगा,
जिसे अपना समझा, वही दर्द दे जाएगा।
खुद को इतना मजबूत बना लिया,
कि अब दर्द भी अपना सा लगने लगा।
जिसे मैंने अपना सब कुछ समझा,
उसी ने मुझे सबसे पराया कर दिया।
हर कोई बस अपने मतलब से आता है,
मुझे कौन चाहता है, ये आज तक समझ नहीं आया।
WhatsApp Status Mood off Shayari

हमसे मत पूछो जिंदगी के बारे मे
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे मे।
बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे, हम पर ना रोना कोई।
बदलते मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है
समझ नहीं आ रहा ये जिंदगी में क्या चल रहा है।

दुनिया में सब के साथ सब रहा
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा।
ना आंखों से छलकते है ना कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही अंदर पनपते हैं।
जहर देता है कोई कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है।

शिकायत करूं भी तो करूं किस से
दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा।
तन्हाई में बिखरे हैं हम, यादों की परछाई में
कोई पास नहीं, बस एक खामोशी है इस रुसवाई में।
अब खुशियां कम हैं, गम कम नहीं
यहां दवाएं कम हैं, जख्म कम नहीं।
मैं नही जानती की कितना प्यार करती हूं मैं तुम्हे
बस कभी कभी रो देती हूं तुम्हें याद करते करते।
Life Mood Off Shayari in Hindi

कभी टूट के बिखरे तो मेरे पास आ जाना,
मुझे मेरे जैसे लोग बेहब पसंद है।
मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है,
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है
साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा,
रेत फिसलती है जैसे बंध मुट्ठी से।

कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,
वक्त से पहले तो इंसान रंग बदलता है।
खुद को खोने का दर्द दिल में छुपा लेते है,
वो अपने ही अंदर तन्हाई लिए घूमते है।
अगर गायब हो जाये कोई तो खबर लेनी चाहिये,
अगर फिर भी न वापस आये तो उसे जाने देना चाहिये।

जो बात बात अपना यार बदले,
वो यार कहलाने के लायक तो नही।
दुनियां में वो शख्स ज्यादा उदास रहता है,
जो अपने से ज्यादा किसी और की फिक्र करता है।
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो,
बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने।
कभी कभी अकेले रहना भी जरूरी होता है,
खुद को और दूसरों को समझने का समय मिल जाता है।