हर लड़की के अंदर एक अलग ही चमक और कॉन्फिडेंस छुपा होता है। जब बात आती है ऐटिट्यूड की, तो लड़कियाँ अपनी स्टाइल, सोच और पर्सनैलिटी से सबको दिखा देती हैं कि वो किसी से कम नहीं। Attitude Quotes for Girls सिर्फ शब्द नहीं होते, बल्कि एक एहसास होते हैं जो आपको अपनी असली पहचान और ताक़त का अहसास कराते हैं। अगर आप भी अपनी सोच और अंदाज़ को बोल्ड अंदाज़ में दुनिया के सामने रखना चाहती हैं, तो ये कोट्स आपके लिए परफेक्ट हैं।
इस पोस्ट पर आपको मिलेगे बेहतरीन Attitude Quotes for Girls जो लड़कियों को बहुत पसंद आएगे। यहां पर एक एक से बेहतरी Quotes मिल जाएगे। जो आपकी पर्सनालिटी को शब्दों में बाया करेगे। आपको इस Attitude Quotes कलेक्शन में से जो भी Quotes पसंद आए उसे आप Copy करके किसी भी Social Media Platform पर Upload कर सकते हो। यहां पर आपको बेस्ट photos भी मिल जाएंगे जिसे आप Download भी कर सकते हो।
Best Attitude Quotes for Girls
आप feshion की बात करते हो जनाब
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख
वरना अपनी औकात में रहना सीख
जो सोच लिया वही करती हूं
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं.!
जितनी इज्जत करती हूं, उतनी उतार भी सकती हूं… इसलिए
कायदे में रहो.. फायदे में रहोगे।
हमें किसी ने क्या कहा सब याद हैं
कुछ टाइम रुक जा
बस अपने वक्त का इंतजार हैं !!!
पगले शेरनी की भूख और मेरा लुक
दोनो ही जानलेवा है।
औकात नहीं थी जमाने में
जो मेरी कीमत लगा सके
कमबख्त इश्क़ में क्या गिरे मुफ्त में ही नीलम हो गए !!!
ये मत समझ कि तेरे काबिल नही हैं हम
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम
झूठ पसंद नहीं मुझे
सच पर विश्वास रखती हूँ
आता नहीं है किसी को सताना मुझे
मैं सोच बड़ी और दिल साफ रखती हूँ !!!
हमें छोड़कर ये ना पूछो की हमारा क्या हाल है
हम कल भी कमाल थे और आज बेमिसाल है
Attitude Quotes for Girl in Hindi
खुद पर यकीन रखना सीख लो,
जहाँ लोग खत्म होते हैं, वहाँ से तुम शुरू होती हो।
हमसे जलने वालों का काम आसान कर देते हैं,
हम तो अपनी मुस्कान से सबका दिल जीत लेते हैं।
तेरे जाने का अफसोस नहीं,
अब मेरा हर कदम मेरी जीत है।
तूने सोचा मैं टूट जाऊंगी,
पर मैं अब एक नई शुरुआत हूँ।
नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी..!!!
मैं जैसी हूँ, वैसी ही अच्छी हूँ,
झूठे नकाब मेरे लिए नहीं।
मैं अपनी मंजिल खुद तय करती हूँ,
मुझे रोकने वाला कोई नहीं।
मुझे हराने की कोशिश मत करना,
मैं उन लड़कियों में से हूँ जो हार नहीं मानती।
मैं अपनी गलतियों से सीखती हूँ,
क्योंकि यही मेरी असली पहचान है।
दुनिया की फिक्र करने वाले पीछे रह जाते हैं,
और मैं तो सिर्फ अपने रास्ते पर चलती हूँ।
Attitude Quotes for Girl 2 line
मुझ लड़की समझ कर हल्के में मत लेना,
चलता फिरता बारूद हूँ मैं..!!
शहजादी बन के हुकूमत करने का शौक नहीं
बस इंसानियत से दिलों पे राज करती हूँ
मेरी खामोशी को कमजोरी मत समझना,
मुझे मूर्खों का मनोरंजन करने का मन नहीं है।
गुस्सा मेरी शान है,
और एटीट्यूड मेरी पहचान है।
हुस्न की शहजादी, एटीट्यूड की रानी हूं,
मैं अपने महबूब के मोहब्बत की दीवानी हूं!
गुस्से में भी शाही अंदाज़ है,
जब मैं बोलूं, दुनिया यूं खामोश हो जाती है।”
जिंदगी ने जो भी दिया, हंसी के साथ ही लिया,
पर्पल का रंग अपना, हर मुसीबत से जी लिया
मैं मूर्खों की तरह नाज़ुक हूं,
लेकिन तूफान की तरह ख़तरनाक भी।
मैं इतनी मीठी हूँ, कि चीनी भी शरमाये;
पर गुस्सा आया तो पूरा शहर ढेर हो जाएगा।
मैं चिंगारी हूं, आग बन जाऊंगी-
तेरे हर सवाल का जवाब बन जाऊँगी।
Royal Attitude Quotes for Girls
एक झटके में माहोल बदलने का दम रखते है,और तुम औकात की बात करते हो..!!!
खुद पर यकीन रखना सीख लो,
जहाँ लोग खत्म होते हैं, वहाँ से तुम शुरू होती हो।
शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!
सबके दिलों मे धड़कना जरूरी नहीं होता,
कुछ लोगों की आँखों मे खटकने का भी एक अलग मजा है!
औकात नहीं थी ज़माने में जो मेरी कीमत लगा सके,
कम्बख्त इश्क़ में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गए!
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं!
मेरे मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मै उसकी हरगिज़ नही होती जो हर एक का हो जाये!
हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!
बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,
क्यूंकि हम राजाओं के सामने झुका नहीं करते!
जितनी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हु,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे..!!!
Killer Attitude Quotes for Girls
हम गले लगाने से लेकर,
घर से उठाने तक का दम रखते है..!!!
फर्क समंझो जनाब,
तुम्हे सरकारी नौकरी चाहिए, और हमे सरकार..!!!
जिसके नसीब में हम नही
उससे बड़ा बदनसीब और कोई नही।
सुन लो दुनिया वालो
मुझसे पंगा जरा सोच समझकर लेना
क्योंकि मैं Cute हूं पर Mute नहीं..!!
Attitude जो कल था वो आज भी है
और जिंदगी ऐसे जीती हो जैसे मेरे बाप का राज है.
मुँह पे बोलने की हिम्मत रखती हूँ,
इसलिए तो सबको बुरी लगती हूँ..!!
हमने सुना है आपको हथियारो का शौक है,
एक बार हमारा नाम भी पता कर लेना भाई,,
पूरे शहर में हमारा खौफ है….!!
वक्त सब बता देता है,लोगो का साथ भी,
उनकी औकात भी…..
इस पापा की परी की बस इतनी ही कहानी है,
सर पे नशा एटीट्यूड का और अकड़ खानदानी है..|
तेरा ATTITUDE मेरे सामने CHILLER है..
क्योंकि मेरी SMILE तुमसे ज्यादा KILLER है!!!
☠️ Read Best Post ☠️
👉 Best Letest Romantic Quotes in Hindi
👉Letest Mood Off Quotes in Hindi
⚡Visit Mest And Letest Shayari
Website ⚡
Leave a Reply